मोहल्ला पठानपुरा दगड़ा में टूटे हुए विद्युत पोल को बदलवाने के लिए अधिकारियों को दिया ज्ञापन।
देवबंद: देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा तगड़ा में टूटे हुए बिजली के पोल को बदलवाने के लिए मोहल्ले वासियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया है।
बता दें कि वार्ड नंबर 14 मोहल्ला पठानपुरा दगड़ा में तस्लीम के मकान के पास सीमेंट से बना एक पोल खड़ा है और वह पोल तीन जगह से टूट गया है वह कभी भी टूट कर गिर सकता है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसकी सूचना विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को दे दी गई है।
शुक्रवार को क्षेत्र वासियों ने वार्ड सभासद शराफत मलिक के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया और इस पॉल को अविलंब बदलवाने की मांग की है। सभासद पुत्र दिलशाद चार्ली ने कहा कि विद्युत विभाग इसको संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द बदलवाने का काम करें। इस पर विद्युत विभाग के एसडीओ अमित कुमार त्यागी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस पोल को बदलवा दिया जाएगा। इस अवसर पर रियासत, इमरान, रिहान,इरफ़ान खलील, उमर, फ़िरोज़, सादिक़, शकील, पप्पू, राशिद, तय्यब, फ़िरोज़ वाहिद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-समीर चौधरी/ इकराम अंसारी।
0 Comments