देवबंद में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मरीजों को वितरित की गई निक्षय पोषण किट, राज्य निर्माण मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया वितरण।

देवबंद : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद में सोमवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य निर्माण मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्री लिमिटेड, देवबंद के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई निक्षय पोषण किटों का वितरण टीबी मरीजों को किया। इस कार्यक्रम का लाभ लगभग 50 टीबी मरीजों को प्राप्त हुआ।
निक्षय पोषण किट प्राप्त करने के बाद मरीजों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। इस अवसर पर मंत्री बृजेश सिंह ने सभी मरीजों से अपील की कि वे समय पर नियमित रूप से दवाइयां लें और टीबी जैसी बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ होने तक इलाज जारी रखें। उन्होंने मरीजों को दवाइयों और पोषण किट के फायदों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
मंत्री के साथ नगर पालिका परिषद देवबंद के चेयरमैन विपिन गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सभासद अंकित राणा और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि टीबी का इलाज सभी सरकारी केंद्रों पर पूरी तरह निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने मरीजों से कहा कि वे नियमित रूप से दवाई लेते रहें और किसी भी समस्या पर स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। वहीं डॉ. रियंका चौधरी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देवबंद ने मरीजों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डॉ. आशुतोष (एमओ), डॉ. अनुज चौहान, चीफ फार्मासिस्ट पूरण सिंह राघंड, देवेंद्र कुमार (बीपीएम), मोतीलाल (बीसीपीएम), तरुण आनंद (एसटीएस), सुभाष चंद (एसटीएलएस), संदीप कुमार (एटी) सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश