स्प्रिंग डेल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण, छात्रों ने जाना लोकतंत्र की सर्वोच्च विधायी प्रक्रिया का महत्व।

देवबंद: स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल देवबंद के विद्यार्थियों ने दिल्ली स्थित पुराने और नए संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस विशेष दौरे का उद्देश्य छात्रों को भारत की सर्वोच्च विधायी संस्था और देश की लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली से परिचित कराना था।
विद्यालय के प्रबंधक साद सिद्दीकी और सह प्रबंधक अहमद सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के 150 विद्यार्थियों और शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा, जहां उन्होंने संसद भवन के ऐतिहासिक और आधुनिक स्वरूप को नजदीक से देखा। इस दौरान छात्रों ने संसद की कार्यवाही, उसके नियमों और भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित ज्ञान से आगे बढ़ाकर वास्तविक अनुभव प्रदान करते हैं, जिससे उनमें देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। विद्यालय प्रबंधन ने संसद भवन भ्रमण के सफल आयोजन और सहयोग के लिए सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद का विशेष आभार व्यक्त किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश