देवबंद: एक युवक द्वारा इंटरनेट मीडिया पर बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर और संविधान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। इसके विरोध में शनिवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और अनुसूचित समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग को लेकर सीओ को ज्ञापन सौँपा।
प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के दीपक बौद्ध व सागर कटारिया ने कहा कि बाबूपुर नगली गांव केे एक युवक ने कई दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर बाबा साहेब आंबेडकर और संविधान के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी। मामले में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर भी दी गई थी। कहा कि आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से समाज में आक्रोश पनप रहा है। अनुज आजाद, प्रशांत व अंकुर मौर्य ने कहा कि बाबा साहेब और संविधान के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस को आरोपित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने सीओ अभितेष सिंह को ज्ञापन भी दिया। सीओ ने लोगों को मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर काफी संख्या में अनुसूचित समाज के लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments