देवबंद में साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, पुलिस अधिकारियों ने दिया ऑनलाइन सुरक्षा का संदेश, 1930 हेल्पलाइन नंबर को सेव करने की अपील।

देवबंद: मैपल्स एकेडमी देवबंद में शनिवार को साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देवबंद के पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक रोबिलसन, सुधा रानी और अशोक कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने छात्रों, शिक्षकों, पुरुषों, महिलाओं और बालिकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को इंटरनेट और मोबाइल के सुरक्षित उपयोग के तरीके जानना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अज्ञात कॉल या संदेशों में अपनी निजी जानकारी साझा न करें, और सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सीमित रखें। अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी के साथ ऑनलाइन ठगी, धोखाधड़ी या साइबर अपराध होता है, तो तुरंत टोल-फ्री नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। लोगों को इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करने और जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक रोबिलसन, सुधा रानी और अशोक कुमार ने भी अपने अनुभव साझा किए और साइबर सुरक्षा से जुड़ी व्यावहारिक जानकारियाँ दीं। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही सुरक्षा है और छोटी सी लापरवाही भी बड़ा नुकसान पहुँचा सकती है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। सभी ने पुलिस विभाग के इस पहल की सराहना की और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया।

समीर चौधरी / महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश