देवबंद: हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल, देवबंद में दो दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और सेवा भावना जैसे मूल्यों का विकास करना था।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को समूह निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, गांठ बांधना, झंडा समारोह, मार्च पास्ट तथा स्काउट क्लैपिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। शिविर का विशेष आकर्षण टेंट निर्माण प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने टीम भावना और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। इस गतिविधि ने विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता और व्यावहारिक ज्ञान के महत्व को उजागर किया।
दूसरे दिन के सत्र में स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग जैसी गतिविधियाँ छात्रों को अनुशासनप्रिय, जिम्मेदार और राष्ट्रप्रेमी नागरिक बनने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में मुशीर उज्जमा (हेडमास्टर) और मोनिसा खालिद गुल (हेडमिस्ट्रेस) की भी विशेष भागीदारी रही।
शिविर का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने क्लास-वाइज टेंट बनाकर अपनी रचनात्मकता और सहयोग भावना का प्रदर्शन किया। पुरस्कार तीन श्रेणियों — सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में प्रदान किए गए, जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट्स एवं गाइड्स को सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के इस सार्थक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments