इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने सराहनीय कार्य करने पर सिपाही पुष्पेंद्र और मधु शर्मा को किया सम्मानित।

देवबंद: सराहनीय कार्य करने पर कोतवाली में तैनात पीआरवी के जवान पुष्पेंद्र और महिला कांस्टेबल मधु शर्मा को नकद धनराशि से पुरस्कृत किया गया। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दो अक्तूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सराहनीय कार्य करने के लिए पुष्पेंद्र और मधु शर्मा का चयन किया गया, जिन्हें 1100-1100 रुपये की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। कहा कि पुलिस महकमे में सराहनीय कार्य करने वाला का हमेशा से सम्मान किया जाता रहा है, इससे ओर पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा मिलती है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश