देवबंद: स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, देवबंद में सी.बी.एस.ई. के तत्वावधान में तनाव प्रबंधन और शिक्षक कल्याण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की विधियों से जोड़ना तथा उन्हें तनाव-मुक्त होकर शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और रोचक बनाने में सक्षम बनाना था।
कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा देहरादून से आमंत्रित रिसोर्स पर्सन श्रीमती रूपाली सहगल और श्रीमती मानसी सिंघल ने संयुक्त रूप से किया।
सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने शिक्षकों को कार्यस्थल पर तनाव की पहचान, उससे निपटने के लिए श्वास तकनीक, योग और माइंडफुलनेस अभ्यास की जानकारी दी। केस स्टडी, समूह चर्चा, गतिविधि आधारित प्रशिक्षण और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यावहारिक अनुभव भी कराया गया।
श्रीमती रूपाली सहगल ने शिक्षण कार्य में संतुलन और सकारात्मकता बनाए रखने के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला, वहीं श्रीमती मानसी सिंघल ने दैनिक जीवन में योग और ध्यान के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि “आज के चुनौतीपूर्ण समय में शिक्षक कल्याण सर्वोपरि है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए आवश्यक हैं, क्योंकि एक तनाव-मुक्त और उत्साहित शिक्षक ही विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा दे सकता है।”
समापन सत्र में प्रतिभागियों ने कार्यशाला को लाभकारी और प्रेरणादायक बताया तथा विद्यालय का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को सी.बी.एस.ई. द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments