सहारनपुर: वरिष्ठ पत्रकार एवं व्यापारी आलोक अग्रवाल से जुड़े प्रकरण को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर एफआईआर और पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की तथा मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मामले की जांच किसी निष्पक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाए, ताकि सत्य सामने आ सके और किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो। एसएसपी आशीष तिवारी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि पूरा मामला एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपा जाएगा, जो निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ जांच करेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह निष्पक्ष है और सच्चाई के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की उम्मीद जताते हुए कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है और उसके प्रतिनिधियों के साथ किसी प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री नवाजिश खान, मुकेश शर्मा, संजय चौधरी, सुभाष कश्यप, मोनू कुमार, नफीसुर रहमान, मनोज मिड्डा, जुहेब खान सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समीर चौधरी / महताब आज़ाद

0 Comments