देवबंद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। कोतवाली के अलावा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयोजन कर दोनों महापुरुषों को याद किया गया।
कोतवाली देवबंद में महात्मा गांधी और स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर झंडा फहराया गया और सलामी दी गई।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के त्याग और बलिदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। वहीं, केएल जनता इंटर कालेज में गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व प्रबंधक दीपकराज सिंघल ने कहा कि यह दोनों महापुरुष संपूर्ण जनमानस के प्रेरणास्रोत हैं। प्रधानाचार्य राजकुमार, संजय धीमान, बलदेव शर्मा, अनुज त्यागी आदि मौजूद रहे। राजकीय माडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में जयंती पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. राकेश कुमार ने किया। विद्यार्थियों ने रघुपति राघव राजाराम भजन प्रस्तुत किया। डा. वीरेंद्र कुमार, डा. पूर्णिमा सिंह आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments