देवबंद: वैश्य अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महाराजा श्री का रथ समेत विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
रामलीला मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद, उदारता और सेवा भाव के प्रतीक थे। उन्होंने व्यापार, शिक्षा और सामाजिक सहयोग की जो परंपरा स्थापित की, वही आज समाज की सबसे बड़ी धरोहर है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में सद्भाव और समानता का संदेश फैलाना चाहिए।
इसके उपरांत उद्योगपति अजय गोयल, अजय मित्तल और पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कुल देवी मां लक्ष्मी और वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा मेन बाजार, सब्जी मंडी चौक, हनुमान चौक, सर्राफा बाजार होते हुए पांचों पांडव धर्मशाला पर पहुंचकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मनोज सिंघल समेत आयोजकों ने सभी अतिथियों का सम्मान किया और आगंतुकों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुलाशराय सिंघल ने की। शोभायात्रा एवं कार्यक्रम में विनोद गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, अशोक गुप्ता, राकेश सिंघल, विशाल गर्ग, संजय सिंघल, अजय गर्ग, पुनीत बंसल, घनश्याम गुप्ता, धीरज गर्ग, अरुण अग्रवाल, अमित सिंघल, योगेंद्र गोयल, आशुतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments