स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राज्यमंत्री बृजश सिंह ने ग्रामीणों को किया जागरुक, घलौली की मुख्य सडक़ पर लगाई झाडू।

देवबंद: स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गांव घलौली में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत कराई। इस दौरान उन्होंने मुख्य सडक़ पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
सोमवार को गांव घलौली में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ग्रामीणों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया कि वे सप्ताह में दो घंटे गांव की सफाई कर ग्राम पंचायत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाएंगे। राज्यमंत्री ने कहा कि वह अपने गांव, मोहल्ले और कार्यस्थल से सफाई की शुरूआत आज से ही आरंभ कर देश को स्वच्छ बनाने में सहयोग दें। इसके बाद उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत गांव में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस दौरान महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान की पत्रक बांटकर जानकारी दी गई। बीडीओ अमित नारंग ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान दो अक्तूबर तक मनाया जाएगा। ब्लाक प्रमुख पति विजय त्यागी, एडीओ पंचायत अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार व हिमांशु आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश