देवबंद: नगर के विभिन्न विद्यालयों में दीपावली पर्व हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रंगोली, बोर्ड सजावट, कार्ड मेकिंग, दीया सज्जा, कविता, नृत्य एवं भाषण जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दून वैली पब्लिक स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने नृत्य, कविता और भाषण की मनमोहक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों का दिल जीत लिया। विद्यालय के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने बच्चों को भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी रंगोलियों, आकर्षक कार्डों और दीया सजावट के माध्यम से अपनी कलात्मकता प्रदर्शित की। प्रतियोगिताओं में सुभाष सदन, भगत सिंह सदन और आजाद सदन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं दीया सज्जा में आजाद सदन, लक्ष्मीबाई सदन और सुभाष सदन विजयी रहे। विद्यालय के संरक्षक हरि सिंह सैनी और प्रधानाचार्य रुपेश सैनी ने छात्रों को दीपावली पर्व के धार्मिक एवं सामाजिक महत्व से अवगत कराया।
आर.के. पब्लिक स्कूल में ‘दीवाली मेला’ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने हस्तशिल्प, व्यंजन, दीप सजावट, कार्ड मेकिंग और मिठाई आदि वस्तुओं का प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन राजेश चौहान, डॉ. कुलदीप राणा और प्रधानाचार्य मोनिका कपूर ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता, सांस्कृतिक प्रतिभा और सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहित करते हैं।
बेनिसन स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कल्पनाशीलता और सृजनशीलता से सुंदर रंगोलियां बनाईं। प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारती हैं बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से भी जोड़ती हैं। प्रबंधक डॉ. शाइस्ता चौधरी व नदीम चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments