साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा हिंदी सप्ताह दिवस पर पत्रकारों व लेखको का किया सम्मानित।

देवबंद: नगर की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा आज नगर के हिंदी समाचार पत्रों के पत्रकारों व सामाजिक साहित्यकार लेखको को हिंदी दिवस पर मोहल्ला शिक्षक नगर शिव चौक पर पटका पहना कर व सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका व अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार कमल देवबंदी, सुमन सिंघल संरक्षक दून वैली पब्लिक व वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा अमर उजाला वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी गर्गअयोध्या टाइम्स वरिष्ठ पत्रकार खिलाफत बुलेटिन ओमवीर सिंह बोकाडिया एवं मैनेजर गौरव कुमार यूपी ग्रामीण बैंक, श्रीमती सीमा वर्मा प्रधानाचार्य ,श्रीमती प्रीति वर्मा प्रधानाचार्य ,का पटका पहनाकर व सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर कमल देवबंदी ने अपनी नजम सुनाई अश्वनी गर्ग दीपक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य अध्यक्ष के रूप में साध्वी आशु चेयरमैन रामकृष्ण स्कूल , मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य हेमसिंह पुंडीर एच ए वी कॉलेज, श्रीमती पूजा गर्ग 
सुमन सिंघल चेयरमैन दूनवेली रहे कार्यक्रम का संचालन ममता वर्मा ने किया । मंच के संस्थापक वरिष्ठ अध्यापिका ममता वर्मा ने कहा कि हिंदी सरलता और संस्कार की भाषा है। हम अपनी भाषा को छोड़कर अन्य विदेशी भाषाओं से प्रभावित है इसी कारण हिंदी भाषा का पतन हो रहा है कमल देवबंदी द्वारा मंच की संस्थापक ममता वर्मा के लिए सुंदर बात कहते हुए कहा कि महिलाएं नगर में काफी है परंतु बाहर निकलने की हिम्मत हर महिला में नहीं होती बहन ममता वर्मा जहां बच्चों को शिक्षा दे रही है वहीं इस प्रकार के कार्यक्रम कर नगर में सामाजिक कार्य में भी आगे रहती हैं अश्वनी गर्ग ने कहा की मंच द्वारा पत्रकारों को सम्मानित करना गर्व का विषय है दीपक शर्मा ने कहा कि मैं मंच का धन्यवाद करता हूं गीतकार बलराज ने सुंदर गीत सुनाए इस अवसर पर कोमल, दीपिका, दीक्षा ,कनिका, बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया अंत में कार्यक्रम की संयोजक ममता वर्मा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश