आज़ाद समाज पार्टी का सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोग हुए शामिल।

देवबंद: आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) की ओर से 18 सितम्बर को जिला पंचायत वार्ड 31 के ग्राम रज्जुपुर में एक  सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं देवबंद विधानसभा प्रभारी एडवोकेट फ़रमान अली गौड और युवा नेता पंकज खुराना ने की। इस अवसर पर मंडल प्रभारी इंजीनियर डीपी सिंह एवं जिलाध्यक्ष सचिन खुराना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय छत्रिय साथियों का विशेष योगदान रहा। सभा के दौरान फ़ैयाज़ मालिक (रज्जुपुर), गुलज़ार मालिक (रज्जुपुर), फ़रमान (झोझा राजूपुर), इमरान राव और परवेज़ राव के सहयोग से सैकड़ों लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) की सदस्यता ग्रहण की। सभा में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि नगीना सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद के हाथों को मज़बूत किया जाएगा और वर्ष 2027 में उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों व समर्थकों ने भाग लिया और पार्टी के प्रति एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए पार्टी की विचारधारा और संघर्ष को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश