गुरुद्वारा कमेटी ने पंजाब बाढ़ प्रभावितों को भेजी राहत सामग्री, शिरोमणि कमेटी को सौंपी गई रसद सामग्री।

देवबंद: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा में पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए एकत्र की गई राहत सामग्री की पहली खेप को पंजाब भेज दिया गया है। यह रसद सामग्री वहां शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सौंपी गई है।
गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार व सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि देवबंद के गुरुद्वारा साहिब से रवाना हुआ 20 सदस्यीय जत्था रविवार को कपूरथला जिले की सुल्तानपुर लोधी तहसील के गांवों में पहुंचा। जहां मैडिकल किट और बच्चों से संबंधित सामान का घर-घर जाकर वितरण किया गया। वहीं, चावल, आटा, दाल, चना, पानी की बोतलों समेत अन्य खाद्य सामग्री को गुरुद्वारा बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी के स्टोर में जमा कराकर रसीद प्राप्त कर ली गई। अमनदीप सिंह ने अरदास की। जत्थे में सचिन छाबड़ा, चंद्रदीप सिंह, हर्ष भारती, बलदीप सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, राजपाल नारंग, राजपाल राजू, अमन सेठी, सन्नी सेठी, गगनदीप सिंह, पार्थ रतड़ा,कैप्टन कपूर, संदीप सिंह, अनमोल कक्कड़,हन्नी कपूर, बिट्टू कपूर, संभव सिंह, युवराज अरोड़ा, यश सैनी शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश