किसानों की मांगों को लेकर 17 सितम्बर से हरिद्वार-दिल्ली पदयात्रा, स्मार्ट मीटर का विरोध और गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने पर जोर।

देवबंद: किसान सेना (अराजनैतिक) की बैठक सांपला खत्री गांव में आयोजित हुई, जिसमें किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 सितम्बर को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर हरिद्वार से दिल्ली तक पदयात्रा निकाली जाएगी।
संगठन के जिलाध्यक्ष नवाब अली ने कहा कि विद्युत निगम द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध और गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित कराने सहित कई मुद्दों को लेकर यह पदयात्रा आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में किसान हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल दिल्ली जाएंगे और वहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार के निर्देशानुसार गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाया जा सके। जिलाध्यक्ष ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक की अध्यक्षता अकील हसन ने की और संचालन नबील गौर ने किया। इस अवसर पर अमजद प्रधान, कादिर, नफीस, अंकुर चौधरी, मास्टर रणबीर, मुर्सलीन, गौरव यादव, राजेश नागर, संत कुमार, ओम सिंह और प्रवीण सहित कई किसान मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश