खबर का असर, सरकारी अस्पताल में जलभराव की समस्या दूर, चिकित्सा प्रभारी डॉ. रियंका चौधरी की तत्परता से हुआ कार्यवाही।

देवबंद:" देवबन्द टाइम्स" में प्रकाशित खबर का असर तेजी से देखने को मिला। सरकारी अस्पताल में लगातार कई दिनों से जमा वर्षा का गंदा पानी अब बाहर निकाल दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. रियंका चौधरी ने तत्परता दिखाते हुए टिल्लू पम्प लगवाकर परिसर से पानी की निकासी कराई।
सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि अस्पताल परिसर में किटाणुनाशक दवाइयों का छिड़काव भी कराया गया ताकि मच्छरों और अन्य हानिकारक कीटों के प्रकोप को रोका जा सके। इससे मरीजों और उनके तीमारदारों ने राहत की सांस ली है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. रियंका चौधरी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को लगातार बेहतर बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाते रहेंगे।
स्थानीय लोगों ने "देवबन्द टाइम्स" की इस पहल की सराहना की और जिला प्रशासन से अपेक्षा जताई कि अस्पताल परिसर में स्थायी जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में मरीजों और उनके परिजनों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश