देवबंद: आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांफ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष एवं जामिया तिब्बिया देवबंद के डायरेक्टर डा. अनवर सईद को यूनानी चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में किए जा रहे अमूल्य कार्यों के लिए कानपुर में सम्मानित किया गया है।
डा. अनवर सईद ने बताया कि कानुपर देहात के अकबरपुर में 50 शैया एकीकृत आयुष चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान दिया गया। डा. अनवर सईद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार यूनानी चिकित्सा पद्धति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। कानुपर देहात के अकबरपुर में 50 शैया एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जिस प्रकार आयुष चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन मिल रहा है, इससे प्रतीत होता है कि लोगों में आयुष पद्धति को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार और आयुष मंत्रालय से मांग की कि कानपुर की तरह ही प्रत्येक जनपद में कम से कम 50 शैयाओं का एक एकीकृत चिकित्सालय खोला जाए, जिसमें सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हों।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments