देवबंद। नगर में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। फ्लाईओवर के नीचे बने सभी अंडरपासों के बाहर स्टेट हाइवे पर डिवाइडर बनाने का कार्य शनिवार से शुरू हो गया। आदेश के बाद निर्माण कंपनी उपसा ने काम की शुरुआत एसडीएम कोर्ट के बाहर पिलर नंबर-तीन से की।
गौरतलब है कि स्टेट हाइवे पर हादसों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। बीते गुरुवार को एसडीएम कोर्ट के बाहर सड़क पार करते समय सीओ आवास में कार्यरत सरकारी रसोईया, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी जगदीश (56 वर्ष) की एक वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया और सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत निर्माण कंपनी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
निर्माण कंपनी अधिकारियों ने बताया कि डिवाइडर के किनारों पर प्लास्टिक शीशे की पट्टियां भी लगाई जाएंगी, ताकि रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही डिवाइडर दिखाई पड़ सके और दुर्घटनाओं से बचाव हो।
इस संबंध में एसडीएम युवराज सिंह ने बताया कि डिवाइडर निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर कराया जा रहा है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम सड़क हादसों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments