सहारनपुर। जे.वी. जैन कॉलेज मैदान पर आयोजित 20-20 मैत्री क्रिकेट मैच में देवबंद के एसीजेएम परविंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक इलेवन पर अकेले ही भारी पड़ गए। सुधीर त्यागी मेमोरियल क्रिकेट इलेवन ने प्रशासनिक इलेवन को 7 विकेट से हराया। नाबाद 53 रनों की आतिशी पारी खेलकर परविंदर सिंह "मैन ऑफ द मैच" बने।
मैच का शुभारंभ कमिश्नर अटल कुमार राय, डीआईजी अभिषेक सिंह, डीएम मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी, सीडीओ सुमित महाजन और नोएडा की जिलाधिकारी मेघा बंसल ने फ्लाइंग ऑफिसर सुधीर त्यागी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
टॉस जीतकर प्रशासनिक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। डीआईजी अभिषेक सिंह ने ताबड़तोड़ 83 रन ठोके। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 192 रन बनाए और विरोधी टीम के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में उतरी सुधीर त्यागी इलेवन की ओर से एयरफोर्स अधिकारी राजन ने 45 रन की पारी खेली। इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे देवबंद के एसीजेएम परविंदर सिंह ने आते ही छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 6 छक्के जड़े और 53 रन बनाकर 19वें ओवर में टीम को शानदार जीत दिला दी।
मैच में "बेस्ट बैट्समैन" का खिताब डीआईजी अभिषेक सिंह को मिला जबकि "बेस्ट बॉलर" अंकित शर्मा चुने गए। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर कमिश्नर और आयोजकों ने सम्मानित किया।
मैच की बेहतरीन कमेंट्री शिवमणि त्यागी ने की, जबकि आयोजन डॉ. राजीव सिंह त्यागी और नरेंद्र कौशिक एडवोकेट ने किया। इस मौके पर सुनील गुप्ता, योगेश शर्मा, पुनीत भारद्वाज, अशोक धीमान, आरिफ खान समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments