देवबंद में शिक्षक दिवस पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित, मानव कल्याण मंच ने 6 शिक्षकों को किया सम्मानित।

देवबंद: नगर की प्रतिष्ठित व अग्रणी समाजसेवी संस्था मानव कल्याण मंच द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर व अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित शिक्षकों में डॉ. अंजलि पंवार (प्रधानाचार्या, दून हिल्स एकेडमी देवबंद), डॉ. वंदना जैन (प्रधानाचार्या, श्री जैन कन्या हाई स्कूल देवबंद), मौ0 वजाहत शाह (पूर्व अध्यापक, लेखक व समीक्षक), श्री संजीव कुमार (प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय नन्हेरा), श्रीमती मीनू शर्मा (इंचार्ज टीचर, दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद) और श्रीमती प्रियंका अग्रवाल (को-ऑर्डिनेटर, मैपल्स एकेडमी देवबंद) शामिल रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला चिकित्सक डॉ. आशा सनावर ने कहा कि यह दिन हमारे देश के महान शिक्षक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने शिक्षा व ज्ञान के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज की प्रबंधक साध्वी सुश्री आशु ने कहा कि शिक्षक दीपक की तरह होता है, जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशमान करता है।

सम्मानित शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

डॉ. अंजलि पंवार ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की कला भी सिखाती है।
श्री रामशरण (पूर्व अध्यापक, एचएवी इंटर कॉलेज) ने कहा कि शिक्षक संस्कृतियों के बीच पुल बनाने का कार्य करते हैं।
डॉ. वंदना जैन ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को संघर्षों से जूझने के लिए तैयार करते हैं।
श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि यह दिवस शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है।
मौ0 वजाहत शाह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का योगदान अतुलनीय है और राष्ट्र तभी सुरक्षित है जब उसके शिक्षक योग्य हों।
श्रीमती मीनू शर्मा ने कहा कि आज देश की जो उपलब्धियां हैं, उनमें शिक्षकों का बड़ा योगदान है।
श्री संजीव कुमार ने अपने सम्मान के लिए मंच का आभार जताया।

मंच संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं बल्कि चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा – “गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा...”
मंच के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आज के दौर में अध्यापन कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है, फिर भी शिक्षक पूरी निष्ठा से अपना दायित्व निभा रहे हैं। मंच अध्यक्ष सुशील कर्णवाल ने संस्था द्वारा वर्षभर चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा छाबड़ा ने किया। इस अवसर पर श्रीमती शशि गुगलानी, अध्यक्षा श्रीमती अनीता बंसल, महासचिव राजू सैनी, कोषाध्यक्ष सुनील बंसल सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्धजन, समाजसेवी, शिक्षक व महिलाएं उपस्थित रहीं। अंत में मंच की ओर से सभी अतिथियों व सम्मानित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश