स्कूलों में मनाई गई मेजर ध्यानचंद की जयंती, छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया बढ़चढ़ कर भाग।

देवबंद: हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई गई। विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिताओं में बढ़ चढक़र भाग लेते हुए मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजली अर्पित की।
मुजफ्फरनगर रोड स्थित मेपल्स एकेडमी में कक्षा 3 से लेकर 5 तक के बच्चों के लिए बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसडीएम युवराज सिंह व सीओ रविकांत पाराशर ने प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी समेत स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा। दून वैली स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने प्रतियोगिता में उच्च स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। अर्चना शर्मा, तनुज कपिल, हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे। ठा. फूल सिंह मैमोरियल इंटर कॉलेज रणखंडी, राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश