देवबंद: लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के प्रयासों से देवबंद के राजकीय डिग्री कॉलेज में विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित होने का रास्ता अब साफ हो गया है। इसके लिए शासन ने छह करोड़ 60 लाख 23 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
गौरतलब है कि वर्ष 1983 में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी शक्तिपीठ के समीप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। यहां बीए, बीकॉम और एमए की कक्षाओं का संचालन तो हो रहा है, लेकिन विज्ञान संकाय न होने से क्षेत्रवासी करीब 40 वर्षों से साइंस की पढ़ाई शुरू किए जाने की मांग उठा रहे थे। कई जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन तो दिया, लेकिन धरातल पर कोई पहल नहीं हुई।
इस बीच राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने छात्रों की समस्या और जनता की मांग को प्राथमिकता देते हुए विज्ञान संकाय की स्थापना के लिए लगातार प्रयास किए। उनके प्रयासों से शासन ने भवन निर्माण हेतु स्वीकृत धनराशि में से दो करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी है। राज्यमंत्री ने बताया कि शारदीय नवरात्रों के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए भवन का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने कहा कि साइंस की कक्षाएं शुरू होने के बाद विद्यार्थियों को अब दूसरे शहरों या कॉलेजों का रुख नहीं करना पड़ेगा। वहीं, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण राणा, गन्ना समिति चेयरमैन उपेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवराज सिंह रोड सहित कई लोगों ने जडौदा स्थित आवास पर पहुंचकर राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का स्वागत किया।
इस अवसर पर सभी ने 40 वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है जो हर वर्ग के हितों का ध्यान रखती है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

0 Comments