कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, मार्गों का किया जा रहा निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश, अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई।

देवबंद: आगामी कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। बीते कई दिनों से प्रशासनिक अधिकारी कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
सोमवार को एसडीएम युवराज सिंह ने भायला मार्ग का निरीक्षण कर सफाई, जल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को समय रहते ठीक कराने के निर्देश दिए। कांवड़ मार्ग में स्थित शराब की दुकानों के बाहर पर्दा लगाए जाने के लिए संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा पुलिस एवं नगरपालिका की टीम द्वारा सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे और मंगलौर रोड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण न करें। यदि यात्रा के दौरान कहीं भी अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, सड़कों के किनारे फल-सब्जी आदि की रेहड़ी लगाने वालों को भी हिदायत दी गई कि वे मार्ग में कोई बाधा उत्पन्न न करें। निरीक्षण के दौरान कोतवाल धर्मेंद्र सोनकर, नगरपालिका के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, विकास चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश