प्रेस क्लब निर्माण की घोषणा पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने महापौर का किया सम्मान।

सहारनपुर: सहारनपुर में वर्षों से लंबित प्रेस क्लब निर्माण की मांग को साकार रूप देने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने नगर निगम महापौर डॉ. अजय सिंह का आभार व्यक्त करते हुए भव्य सम्मान किया। संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से भेंट कर पगड़ी, प्रतीक पटका और कलम भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल के संयोजक नवाज़िश ख़ान थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि पत्रकारों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर संज्ञान लेते हुए डॉ. अजय सिंह ने जो ऐतिहासिक फैसला लिया है, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल पत्रकारिता जगत को मजबूती देगा, बल्कि जनपद के मीडिया संस्थानों को भी एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
महापौर डॉ. अजय सिंह ने प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रेस क्लब का निर्माण आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। इसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय, आरामदायक व आधुनिक साज-सज्जा वाले कमरे, और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में अनीस सिद्दीकी, वेद प्रकाश पांडेय, मुकेश शर्मा, अवनीश कुमार, आलोक अग्रवाल, संजय चौधरी, सतीश आज़ाद, मोनू कुमार, विनोद कश्यप, पारस पंवार, अंशुल तोमर, डॉ. सुल्तान कमर, जुहेब खान, साजिद अली सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।


समीर चौधरी / महताब आज़ाद


Post a Comment

0 Comments

देश