देवबंद: रविवार और सोमवार देर रात कोहला बस्ती में तेज बारिश के दौरान हाई टेंशन (एचटी) लाइन का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया, जिससे कई घरों में करंट का तेज झटका पहुंचा और विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए। घटना के चलते स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
प्रभावित मोहल्लेवासियों राशिद, सोनू, शाकिर, दिलशाद आदि ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ बिजली की लाइन में तेज वोल्टेज आया, जिससे उनके पंखे, फ्रिज, टीवी, इन्वर्टर आदि उपकरण फुंक गए। लोगों ने बिजली विभाग से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही सुबह करीब 11 बजे ऊर्जा निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टूटे हुए विद्युत तार को हटवाते हुए आपूर्ति को सामान्य कराया। हालांकि, लोग इस बात को लेकर नाराज नजर आए कि इतने गंभीर हादसे के बावजूद विभाग की टीम मौके पर देर से पहुंची। एसडीओ पुलकित टंडन ने बताया कि टूटे एचटी लाईन को दुरूस्त कर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई।
उधर, देर रात से जारी बारिश ने कस्बे में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे घरों और दुकानों में पानी घुस गया। स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर प्रशासन की ओर से जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था न होने से लोगों में रोष व्याप्त है।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि बिजली और नगर निकाय विभाग मिलकर ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित करें, जिससे भविष्य में जान-माल का नुकसान न हो।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments