भंडारे के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी, पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा।


देवबंद: देवबंद क्षेत्र के गांव सुनहेटी में शनिवार को एक भंडारे के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शिव मंदिर परिसर में खीर बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और सिलेंडर को पानी में डालकर आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
गांव निवासी सुमित के अनुसार, भूमियाखेड़ा पर हर साल की तरह इस बार भी शिव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था। खीर बनाने के लिए जैसे ही गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया, उसी समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
मौके पर तुरंत सूचना मिलने पर पुलिस की 112 पीआरवी 5976 टीम पहुंची। हेड पुष्पेंद्र कुमार, कांस्टेबल बबलू कुमार, अनिता और अंजू ने बिना समय गंवाए साहसिकता का परिचय देते हुए सिलेंडर को गांव के पास भरे हुए पानी में डाल दिया, जिससे आग बुझ गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों के इस साहस की सराहना की और राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कुछ ही पल की देर हो जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा संकट टल गया और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश