एसडीएम और सीओ ने पालिका अधिकारियों के साथ किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश।

देवबंद: एसडीएम युवराज सिंह और सीओ रविकांत पाराशर  ने शुक्रवार को पुलिस और नगरपालिका अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने पालिका अधिकारियों को कांवड़ यात्रा मार्ग की साफ-सफाई कराकर पथ प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने मंगलौर रोड पर उत्तराखंड बॉर्डर तक, देवबंद-भायला मार्ग, गंगोह बाईपास और जीटी रोड का निरीक्षण किया। मानकी मंदिर में कांवडिय़ों के रूकने की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। एसडीएम ने पालिका अधिकारियों से कहा कि वह कांवड़ यात्रा मार्ग के गड्ढों को तुरंत बंद कराएं। मार्ग की साफ सफाई कराकर वहां पर पथ प्रकाश व्यवस्था को कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व संपन्न करा लें। ताकि कांवडिय़ों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। बता दें कि 10 जुलाई से कांवड़ यात्रा आरंभ हो जाएगी। हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर नगर से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त होकर अपने गंतव्य की तरफ रवाना होते हैं। निरीक्षण दौरान एसडीएम के साथ सीओ रविकांत पाराशर, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, कोतवाल धर्मेंद्र कुमार सोनकर, नायब तहसीलदार और पालिका कर्मचारी विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश