एसडीओ अनिल चौरसिया के तबादले पर दी गई भावभीनी विदाई।

देवबंद: बिजली विभाग में तैनात उपखंड अधिकारी (एसडीओ) अनिल चौरसिया के स्थानांतरण पर नज़र फाउंडेशन के तत्वावधान में एक भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया और अनिल चौरसिया की सेवाभावना, सहजता और आम जनता से सीधे संवाद कायम रखने की शैली की सराहना की।
नज़र फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी ने कहा कि सरकारी अधिकारी के रूप में अनिल चौरसिया ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया। वे आम लोगों की समस्याएं सुनते और समाधान हेतु तत्पर रहते थे। उनका सादा और शालीन व्यवहार हमेशा याद रखा जाएगा।
मौलाना शाह आलम गोरखपुरी ने कहा कि अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीरता और संवेदनशीलता के कारण उन्होंने विभागीय गरिमा को ऊंचाई दी। इस अवसर पर आईआईए के पूर्व अध्यक्ष जर्रार बैग, कार्यकारी सहायक सत्येंद्र रावत, अवर अभियंता विजय कुमार शर्मा और गुलशन झा, तकनीकी कर्मचारी मोहम्मद जीशान, रिंकू कुमार, गोविंद कुमार, रवि पाल सिंह, संदीप कुमार, अमन चौधरी, नीतेश वत्स, मोहम्मद मुस्तकीम, शमसुद्दीन, मोहम्मद राशिद और चांद सहित कई सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंत में अनिल चौरसिया को शाल ओढ़ाकर कर एवं शील्ड भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। 

समीर चौधरी / महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश