बनहेड़ा खास के राव आतिफ ने NEET 2025 में 591 अंक प्राप्त कर हासिल की 2121वीं रैंक, गांव में खुशी की लहर।

देवबंद: शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए बनहेड़ा खास निवासी राव आतिफ पुत्र राव रागिब  ने NEET 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 591 अंक प्राप्त किए हैं और ऑल ऑल इंडिया लेवल पर 2121वीं रैंक हासिल की है। अपनी इस उपलब्धि के साथ राव आतिफ बनहेड़ा खास के पहले ऐसे बेटे बन गए हैं जिन्हें प्रतिष्ठित MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि समूचे गांव में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है।
राव आतिफ की इस सफलता के पीछे उनकी लगन, कठिन मेहनत, अनुशासन और माता-पिता के दुआओं और मार्गदर्शन का विशेष योगदान रहा है। सीमित संसाधनों के बीच रहते हुए भी उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि सपने गांवों में भी जन्म लेते हैं और बुलंदियों को छू सकते हैं।
राव आतिफ की कामयाबी अब बनहेड़ा खास के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। बच्चे, अभिभावक और समाज के हर वर्ग से उन्हें बधाई दी जा रही है। 
डॉ. आमिर राव, डायरेक्टर, हैप्पी हॉस्पिटल, देवबंद ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए कहा कि राव आतिफ ने यह साबित कर दिया कि जुनून, मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। 
गांव में जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं और लोगों ने आतिफ के उज्ज्वल भविष्य के लिए दुआएं कीं। 

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश