देवबंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को बाबूपुर मंडल की चौपाल में ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता चौधरी ओमपाल सिंह (शक्ति केंद्र प्रभारी) ने की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने कहा कि “देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेज़ी से प्रगति कर रहा है और आज भारत की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है। सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है।”
सभा में मौजूद सेक्टर संयोजक मानु राठी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र, संदीप राठी, अंग्रेस पवार, संदीप मुखिया, मांगेरामपाल, चौ. राजपाल राठी, मां हनीफ, नीतू कुमार, रितिक राठी, नेत्रपाल, सुनील उपाध्याय और राम सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री की योजनाओं को सराहा और विश्वास जताया कि मोदी सरकार के प्रयासों से देश ‘विकसित भारत’ की दिशा में अग्रसर है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments