पालिका की बोर्ड मीटिंग बुलाकर सभासदों को स्वकर प्रणाली और सर्वे के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाए।

देवबंद:  देवबंद नगरपालिका द्वारा भवन और भूमी पर वार्षिक मूल्य कर नियमावली 2024 लागू करने से पहले सभासदो ने पालिका में बोर्ड मीटिंग बुलाने को लेकर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग को ज्ञापन सौंपा।
सभासद वाजिद मलिक ने बताया 2024 में कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित हो चुका है जो (स्वकर प्रणाली) के नाम से है। उन्होने बताया अब जो सर्वे होगा वो स्वकर प्रणाली के आधार पर होगा। उन्होने बताया हम लोगो कि मांग है कि (स्वकर प्रणाली) के बारे में पहले सभी सभासदों कि बोर्ड मीटिंग बुलाई जाए उसमें सर्वे कैसे होना है और क्या एजेन्डा है, टीएस और पालिकाध्यक्ष बोर्ड मीटिंग रखकर सभी सभासदो को बताएं। सभासद वाजिद मलिक ने बताया पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग ने आश्वासन दिया है कि जल्द बोर्ड मीटिंग रखी जायेगी और सभासदो को एजेन्डे के बारे में समझाया जायेगा।
ज्ञापन देने वालो में सभासद शाहिद हसन, सभासद पति रिज़वान गौड, सभासद औसाफ सिद्दीकी, सभासद पति शराफत मलिक, सभासद पति डां असलम अली ,सभासद डां वाजिद मलिक, सभासद पति आसिफ लियाकत, सभासद सभासद अंकित राणा, पति वसीम मलिक, सभासद अख्तर अंसारी मौजूद रह।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश