देवबंद: गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए नगर के विभिन्न इलाकों में लगाए गए ठंडे पानी के प्याऊ (फ्रिज) शोपीस बने हुए है। इससे लोग परेशान हैं। नगरपालिका की उदासीनता से त्रस्त लोगों ने रेलवे रोड पुलिस चौकी के समीप लगे फ्रिज पर नगरपालिका को शर्म आनी चाहिए, का पोस्टर तक चस्पा कर दिया।
नगरपालिका परिषद देवबंद द्वारा दो साल पहले रेलवे रोड, मोहल्ला पठानपुरा, खानकाह, ख्वाजबख्श मोहल्ल समेत कई इलाकों में ठंडे पानी के प्याऊ (फ्रिज) लगवाए थे। इनमें से अधिकांश फ्रिज खराब हो चुके है। आलम यह है कि कई स्थानों पर लगाए गए फ्रिज अपने स्थान पर भी नहीं है। लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के बावजूद भी नगरपालिका इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है और जगह जगह बेकार पड़े यह फ्रिज लोगों को मुंह चिढ़ा रहे है। मयंक कुमार, इदरीस, राहुल, इरशाद, वसीम, भोला आदि का का कहना है कि नगरपालिका को कस्बे में खराब पड़े प्याऊ को दुरुस्त कर लोगों को राहत देने का काम करना चाहिए। इसके अलावा नगर के सभी इलाकों में प्याऊ की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि राहगीरों की प्यास बुझ सके। ईओ डा. धीरेंद्र राय ने बताया कि संबंधित विभाग से खराब पड़े प्याऊ को दुरुस्त कराकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments