इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद में बीबीए एवं बीसीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन।

देवबंद: इस्लामिया डिग्री कॉलेज देवबंद में बीबीए एवं बीसीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी एडर्जनिंग- ए जर्नी टुवर्ड्स एक्सिलेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा सुश्री खालिदा फातिमा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में संस्कारों का बहुत महत्व है। संस्कारों से छात्र-छात्राओं में नैतिकता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास होता है। छात्र-छात्राएं कॉलेज से बहुत कुछ सीख कर जाते हैं। फेयरवेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम उपहारों का आदान-प्रदान किया गया।इंग्लिश स्पीकिंग एवम पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोर्स के को- आरडनेटर श्री युनूस सिद्दीकी ने छात्र-छात्राओं को इस फेयरवेल पार्टी के सफल आयोजन बधाई दी और नई राहें और नई दिशा में जाने की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कालेज में चल रहे एमबीए एवं एमसीए कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान की तथा नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल और गल्फ कंट्रीज में प्लेसमेंट कराने पर चल रहे प्रयासों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। मोस्ट एक्टिव स्टूडेंट का अवार्ड रीतू, नेहा, गगन, अंशिका त्यागी ने अपने नाम किया। मिस्टर फेयरवेल बीबीए से मौहम्मद अकदस, मिस फेयरवेल आयशा राव तथा बीसीए से मौहम्मद दानिश, लाएबा को चुना गया, जबकि मिस्टर एवम मिस परफॉर्मर बीबीए से मौहम्मद आकिब और सुमैया गौर को तथा बीसीए से मौहम्मद अनस और जोया नूर को चुना गया। इस अवसर पर बीबीए एवं बीसीए विभाग के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं में सुबह सिंह, कमलजीत, दीपक, नमन, अब्दुस समद, गानिब खान आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश