देवबंद: प्रेस क्लब देवबंद के कार्यालय मोहल्ला टांकान में आयोजित एक सम्मान समारोह में नोएडा में तैनात अनीस इंजीनियर को उनकी सेवाओं के लिए बेस्ट सिटीजन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनीस इंजीनियर ने कहा कि पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को ईमानदारी से सही जानकारी देने का कार्य करता है मैं हमेशा पत्रकारों का दिल से सम्मान करता हूं और करता रहूंगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुमताज अहमद, कोषाध्यक्ष असद सिद्दीकी, अंसारी बिरादरी के सिरमौर सईद अंसारी, महताब आज़ाद, खुशनसीब, नदीम इंजीनियर, उस्मान इंजीनियर, फैसल नूर शब्बू, पूर्व सभासद कादिर खान, मौजूद रहे। सम्मान समारोह में अनीस इंजीनियर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई समारोह के अंत में प्रेस क्लब अध्यक्ष मुमताज अहमद ने समारोह में शामिल हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments