मेपल्स एकेडमी के होनहार ने नेशनल गेम्स में प्रथम स्थान प्राप्त करके यूपी ओलंपिक में बनाई जगह।

देवबंद: मेपल्स एकेडमी के छात्र चाहत सिंह ने 38वे नेशनल गेम्स के तहत 1500 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर यूपी ओलंपिक में जगह बनाई है। शनिवार को स्कूल पहुंचने पर होनहार छात्र का जोरदार स्वागत किया गया।

मेपल्स एकेडमी की प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी ने बताया कि कक्षा 11 के छात्र चाहत सिंह ने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए 38वे नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। चाहत ने 1500 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए यूपी ओलंपिक में अपनी जगह बनाई है जो स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। सोमवार को स्कूल पहुंचने पर होनहार छात्र चाहत का जोरदार स्वागत किया गया। शिक्षकों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यूपी ओलंपिक में चयन होने पर बधाई दी। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश