देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 4 वर्षीय मासूम का शव बुधवार को घर से कुछ दूरी पर ही फ्लैश के गड्ढे में पड़ा मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की हत्या कर शव फेंका गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव कुरलकी निवासी 4 वर्षीय जोया पुत्री परवेज मंगलवार को घर के बाहर खेलने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। परिजनों ने आस पास बच्ची को तलाशने करने के बाद कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्ची को ढूंढना शुरू किया था। बताया जाता है कि एक सीसीटीवी में बच्ची किसी बाइक के पीछे भागती हुई भी नजर आई थी। मंगलवार की देर रात तक पुलिस और परिजन बच्ची को ढूंढते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। लेकिन बुधवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर ही फ्लेश के एक गड्ढे में बच्ची का शव पड़ा मिल गया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि उनकी मासूम बच्ची के साथ कोई अनहोनी हुई है और हत्या के बाद उसका शव फेंका गया है। वहीं पुलिस का मानना है कि संभवत गड्ढे में गिरने के कारण बच्ची की मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments