किंडर गार्टन ग्रेजुएशन सेरेमनी में बच्चों ने मचाया धमाल, बेनिसन स्कूल में हुआ समारोह।

देवबंद: बेनिसन स्कूल में शनिवार को किंडर गार्टन ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इंद्रपुर मार्ग स्थित बेनिसन स्कूल में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर और गाउन पहनाकर अगले सत्र में जाने की शुभकामनाएं दी गईं। इसमें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। छात्र छात्राओं द्वारा वेलकम सोंग, पापा कहते हैं और ग्रेजुएशन आदि सोंग पर शानदार प्रस्तुति दी। प्रबंधक शाइस्ता चौधरी व नदीम चौधरी ने संयुक्त रूप से बच्चों को मेहनत से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने बच्चों को अनुशासन में रहने का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर अभिभावक और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश