देवबंद: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने देवबंद तहसीलदार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में जांच कराते हुए भ्रष्टाचार रुकवाए जाने की मांग की गई है।
शुक्रवार को भाजयुमो के महामंत्री कन्हैया राणा और उपाध्यक्ष अमरीश राणा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे भाजपाइयों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा। ज्ञापन में तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि तहसील में निर्विवाद दाखिल खारिज की सैकड़ों पत्रावलियां लंबे समय से लंबित हैं। कोई भी कार्य बिना रिश्वत के नहीं हो रहा है बल्कि रिश्वत के गरीबों का उत्पीड़न और रिश्वत देने वालों को नाजायज नफा पहुंचाने के मामले सामने आ रहे हैं। आरोप है कि देवबंद में भूमाफिया प्रशासन के सहयोग से करोड़ों की भूमि हड़प रहे हैं। पत्र मेंं कहा गया है कि तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार समाप्त कराने के लिए कोई व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है ताकि ऐसे अधिकारियों पर लगाम कसी जा सके। पत्र में पूरे मामले की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, एसडीएम दीपक कुमार का कहना है कि तहसील के संबंध में उनके पास कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर नहीं पहुंचा है। यदि कोई शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments