साहिबजादों का बलिदान सदियों तक करेगा हमारा मार्गदर्शनः बृजेश सिंह, वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को किया नमन, गुरुद्वारा कमेटी ने राज्यमंत्री को किया सम्मानित।

देवबंद: गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस पर गुरूद्वारा साहिब में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए दिया गए साहिबजादों के बलिदान जैसी कोई दूसरी मिसाल दुनिया में देखने को नही मिलती। उनका बलिदान सदियों तक हमारा मार्गदर्शन कर हमे प्रेरणा देता रहेगा। कहा कि वीर बाल दिवस के राष्ट्रीय पर्व घोषित होने के बाद देश के कोने कोने में बसे विद्यालयों में इस दिन साहिबजादों से सम्बंधित गोष्ठी व कार्यक्रम आयोजित हो रहे है जिससे बच्चों को अपने इतिहास का ज्ञान होता है और वे धर्म के प्रति और अधिक आस्कत होते है। 
गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार और कमेटी सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों के शहादत पर्व को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित कर सराहनीय कार्य किया है। देश व दुनिया के कोने कोने में साहिबजादों की शहादत का यश गाण हो रहा है। पूरी जगत का सिख इस कार्य के लिए मोदी जी का आभारी है। 
इस दौरान कमेटी की ओर से राज्यमंत्री को शाल ओढाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग, भाजपा नगराध्यक्ष अरूण गुप्ता, पालिका सभासद मनोज सिंघल, विपिन त्यागी, रवींद्र चौधरी, अंकित राणा, श्याम चौहान, कुलदीप सैनी, दीपक गर्ग, अभिषेक त्यागी, श्याम लाल भारती, विरेंद्र सिंह उप्पल, बालेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह बेदी, बलदीप सिंह, संजय सलूजा, सचिन छाबड़ा, संजय सलूजा, गुरविंदर सिंह छाबड़ा, हरदीप सिंह,सतीश गिरधर, सुमित सिंह,कुणाल गिरधर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश