लखनऊ में हुए इंडियन स्पोर्टस नेश्नल गेम्स में सर्वोदय ज्ञान स्कूल देवबंद के खिलाडिय़ों ने कबड्डी में प्राप्त किया दूसरा स्थान।

देवबंद: सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने लखनऊ में हुए इंडियन स्पोर्टस नेश्रल गेम्स के तहत कबड्डी प्रतियोगिता में आयु वर्ग 14 और 17 में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। मंगलवार को स्कूल में सभी खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने बताया कि 27, 28 और 29 दिसम्बर को लखनऊ में हुए इंडियन स्पोर्टस नेश्नल गेम्स 2024 में उनके स्कूल के बच्चों ने उत्तर प्रदेश की ओर से चयनित होकर प्रतिभाग किया है। कबड्डी प्रतियोगिता की आयु 14 वर्ग में कार्तिक, देव त्यागी, तनिष्क, आयुष, तथागत, लविश एवं विराट ने जबकि आयु 17 वर्ग में अभिषेक सैनी, वंश सैनी, इशांत त्यागी, अक्षित, हारून अली और अभिषेक चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के संरक्षक हरि सिंह सैनी ने कहा कि खेल शिक्षा के साथ साथ अनुशासन भी लेकर आता है। एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान यही है कि वह हार जीत के भेद को छोडक़र अपना शत प्रतिशत दे। इस दौरान सभी खिलाडिय़ों और उनके कोच संदीप कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। शिव कुमार सैनी, अनीता सैनी, वंदना धु्रव आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश