देवबंद: गांधी कॉलोनी रोड स्थित स्कूल बस पर बिजली का केबिल टूट कर गिरने से हड़कंप मच गया। गनीमत यह रहा कि उस समय स्कूल के बच्चें तब तक वैन में नहीं बैठे थे। नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
गांधी कॉलोनी रोड पर केसी जैन स्कूल के बाहर छुट्टी से चंद मिनटो पहले वैन पर अचानक बिजली का केबिल टूट कर गिर गया। केबिल के वैन से टच होने पर निकली चिंगारियों से सड़क पर हड़कंप मच गया। ड्राइवर ने लकड़ी से केबिल को हटाया। प्रत्यादशियों की माने तो यदि वैन से केबिल टच होने के दौरान स्कूली बच्चें या वैन ड्राइवर ही गाड़ी में बैठा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल प्रबंधक नितिन जैन ने बताया कि वह पहले भी कई बार बिजली अधिकारियों को लिख कर कह चुके हैं कि स्कूल के निकट से ट्रांसफार्मर को कहीं और ट्रांसफर कर दें। उनके मुताबिक ओवर लोड होने के चलते आए दिन ट्रांसफार्मर से भी चिंगारियां निकलती रहती है। इतना ही नहीं कई बार केबिल भी टूट कर सड़क पर गिर चुका है। बताया कि शुक्रवार को दिन भर बारिश होने के चलते छुट्टी से पूर्व ही केबिल टूटकर बच्चों की वैन पर गिर गया। बताया कि कईबार शिकायत करने के बाद भी स्कूल की परिधि से नहीं हटाया गया है। एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वह मामले का संज्ञान लेकर क्षतिग्रस्त केबिल को बदलवाएंगे।
समीर चौधरी।
0 Comments