फर्जी बैनामा कराने का आरोप लगाते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय में दो पक्षों में विवाद, जमकर हुआ हंगामा, एसडीएम से जांच व कार्रवाई की मांग।

देवबंद: रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा करने पहुंचे एक पक्ष का दूसरे पक्ष ने जमकर विरोध करते हुए हंगामा किया। आरोप था कि फर्जी तरीके से बैनामा कराया जा रहा है। मामले में एक पक्ष के मोहसिन ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की।

शुक्रवार को मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी मोबीन व मोहसिन परिवार की कई महिलाओं के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद दूसरे पक्ष पर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराने का आरोप लगाया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर नोकझोंक हुई और काफी समय तक कार्यालय का काम भी प्रभावित रहा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत किया। बाद में मोहसिन पक्ष ने एसडीएम दीपक कुमार से मिलकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने उचित आश्वासन देकर परिवार को वापस भेजा। मोहसिन के मुताबिक परिवार के कुछ लोग उनकी जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करना चाहते है। बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों कि जमीन लगभग 13 बीघा है। वह अपने हिस्से की जमीन बेचने के बाद अब उनका हिस्सा हड़पना चाहते है। मोहसिन ने कहा कि उसे इंसाफ नहीं मिला है तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होगा।

समीर चौधरी रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश