देवबंद: सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवीय अंत: सदन वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हुआ। सभी प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
सहारनपुर रोड स्थित स्कूल परिसर में शनिवार को अंतिम दिन एल्फाबेट रेस, बेलून रेस, रिले रेस, पेयर रेस के अलावा गोला फेंक प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढकर भाग लिया। तीन दिन तक हुई प्रतियोगिताओं में आजाद सदन ने सर्वाधिक 22 पदक जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि लक्ष्मी बाई सदन दूसरे और सुभाष सदन तीसरे स्थान पर रहे। समापन कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही भविष्य के खिलाडिय़ों का जनम होता है। हमें अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानकर आगे बढऩा चाहिए। इस मौके पर अनिता सैनी, शिवकुमार सैनी, वंदना धु्रव, सुनिता चौधरी, संदीप धीमान, राजी शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments