देवबंद में अलग अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, तीन महिलाओं समेत छह घायल।

देवबंद: शनिवार को देवबंद की सडक़ें खून से सनी हुई नजऱ आई। अलग-अलग स्थान पर हुए तीन सडक़ हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
देवबंद-रुडक़ी मार्ग पर गांव हाशिमपुरा के निकट दोपहर करीब एक बजे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार थाना नकुड़ के गांव सिड़ोली निवासी 25 वर्षीय हिमांशु और उसका चचेरा भाई प्रियांशु घायल हो गए। दोनों भाई बाइक पर सवार होकर देवबंद के गांव टिकोला से वापस लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। खबर मिलने पर हिमांशु के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे में हुई युवक की दर्दनाक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। 

वहीं, दूसरी दुर्घटना स्टेट हाईवे 59 पर जामिया तिब्बिया के निकट हुई। यहां रोडवेज बस ने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार देवबंद की माविया कालोनी निवासी अबदुल कदीर और उनकी पत्नी तबस्सुम घायल हो गए। बताया जाता है कि स्टेट हाइवे पर हुई दुर्घटना का का कारण सडक़ किनारे पड़े कूड़े के ढेर में लगी आग से निकलता हुआ धुआं बना है। बस के सामने धुआ आ जाने के कारण चालक आगे चल रही बाइक को नहीं देख पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस के चालक, परिचालक को हिरासत में लेते हुए घायलों को सीएचसी भिजवाया और दमकल कर्मियों को बुला आग बुझवाई। उधर, तीसरे हादसा भी मंगलौर मार्ग पर हुआ। इसमें गांव दुगचाड़ा के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार थाना नानौता के डिग्गी गांव निवासी विकास, रविता और बबीता घायल हो गए। तीनों रुडक़ी में किसी रिश्तेदार की तेहरवीं में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घायलों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश