देवबंद: भायला रेलवे क्रासिंग के निकट शनिवार को युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर के 25 वर्षीय शाहरुख के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हुइ है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजता हुए जांच शुरू कर दी है।
भायला एवं कासिमपुरा रेलवे क्रासिंग के बीच ट्रैक पर युवक का शव पड़ा होने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की जेब से मिले कागजों से उसकी पहचान मुजफ्फरनगर थाना शाहपुर के गांव वजदाड़ा निवासी शाहरुख (25) पुत्र फजलू के रुप में हुई हे। पुलिस ने स्वजनों को सूचित करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टिया ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फोरेंसिक यूनिट ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। मृतक मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। लेकिन पता चला है कि वह कुछ समय से देवबंद के दारुल उलूम क्षेत्र में किराए के कमरे पर रह रहा था।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments