देवबंद: वक्फ दारुल उलूम रोड पर पर्दानशी युवतियों द्वारा अज्ञात युवक के साथ बातचीत करने के आरोप में उनके साथ हुई मारपीट में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। हालांकि पुलिस ने मारपीट के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीते गुरुवार को दारुल उलूम वक्फ रोड पर बाइक सवार युवक से बात कर रही दो युवतियों को वहां एकत्रित हुए लोगों ने पकड़ लिया था और उक्त युवक को हिंदू बताते हुए युवतियों के साथ अभद्रता व मारपीट भी की थी। इतना ही भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने युवती का नकाब हटाते हुए उसकी वीडियो भी बनाई थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
पर्दानशी युवतियों द्वारा सड़क पर बाइक सवार युवक के साथ बातचीत करने के विरोध कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही पूछताछ के लिए शनिवार को एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शुक्रवार को पाीडित युवती की तरफ से कोतवाली में कार्रवाई को तहरीर दी गई थी। मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने के लिए शिकंजा भी कसना प्रारंभ कर दिया। पुलिस ने जहां एक युवक को हिरासत में लिया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ करदी है। बताया कि शीघ्र ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments