देवबंद: भारत रत्न डा. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का 69वां महापरिनिर्वाण दिवस नगर में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रमों में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके सपनों का भारत निर्माण करने का संकल्प दिलाया।
शुक्रवार को नगर की जाटव कालोनी में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने रामराज्य की परिकल्पना करते हुए दलित और वंचित समाज को संविधान में बराबरी का दर्जा दिलाने का काम किया। कहा कि आज पूरा देश बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प ले रहा है। आलोक खटीक, लकी वर्मा, नरेश प्रधान, रंजीत वाल्मीकि, दीपक चंचल, गोपी जाटव, दीपक वाल्मीकि, विनोद जाटव आदि मौजूद रहे। उधर, रविदास मार्ग पर पूर्व सभासद राजकुमार जाटव के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने डा.भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। मास्टर यशपाल जाटव, प्रवीन जाटव. मनोज कुमार जाटव, हेम कुमार जाटव, मोंटी जाटव, सुरेखा जाटव, नीलम जाटव, अंजली जाटव आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments