हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से 15 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू।

देवबंद: एचटी लाइन से निकली चिंगागिरयों से किसान के खेत में खड़ी लाखों रुपयों की गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई। पीडि़त किसान ने पॉवर कारपोरेशन की लापरवाही से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला पत्थर का कुआ निवासी सभासद हाजी शहजाद का नगर के लालवाला रोड पर गन्ने का खेत है। जिसके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। शुक्रवार की सुबह विद्युत तारों से निकली चिंगारियों के कारण गन्ने के खेत में आग लग गई। देखते ही आग ने करीब 15 बीघा फसल को अपनी चपेट में ले लिया। गन्ने के खेत से धुआं और आग की लपटे उठती देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों रुपयों का गन्ना जलकर राख हो चुका था। खेत स्वामी हाजी शहजाद का कहना है कि पॉवर कारपोरेशन की लापरवाही के चलते उनकी फसल नष्ट हुई है। उन्होंने एसडीएम से मुआजवा दिलाए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम दीपक कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग से घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश